Swipe Master अप्प क्या है कैसे यूज़ करें ?

स्वाइप मास्टर App क्या है और स्वाइप मास्टर को कैसे यूज़ करें आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल पर अपना थोड़ा time देकर पढ़िए आप अच्छे से समझ जाओगे दोस्तो अगर आप के Phone में app को इधर उधर करने में प्रोब्लम होती है मतलब एक हाथ से यूज़ करते हो तो सही से नही हो पाता है तो आज जिस App के बारे में जानकारी दूंगा तो आप अपने एक हाथ से ही अच्छे से Swipe कर पाओगे ।
Swipe master app kya hai
Swipe master app kya hai 
दोस्तो यह अप्प इतना अच्छा है कि आप इसके यूज़ कर लिए तो जल्दी Uninstall नही करोगे क्योकि इसमे आपको ऐसी ऐसी Theme देखने को मिलती है जो mobile चलने के इस्पीरियन्स को लाजवाब बना देती है इसमे एक theme नही है आपको इसमे चार से पांच best Theme मिल जाएगी जिसको आप अपने mobile के home Screen पर लगाओ तो मजा आ जायेगा ।

Swipe Master अप्प कहाँ से Download इनस्टॉल करें ?

Friends वैसे तो आप इसे direct play store में जाकर इनस्टॉल कर सकते है आप play store में सिर्फ Swipe M लिखोगे तो नीचे में उसका पूरा नाम मतलब Swipe Master लिखा दिख जाएगा तो उसपर क्लिक करने पर वो Application आपको दिख जाएगा ।

Swipe Master को डाउनलोड करने के लिए मैंने एक Download बटन ही लगा दिया है उस बटन पर जैसे ही touch करोगे आप अपने play स्टोर में पहुच जाओगे तो यहाँ वही app दिख जाएगा जो आप video में और article में अभी पढ़ रहे हो।


Swipe Master से Theme कैसे लगाना है ?

दोस्तो स्वाइप मास्टर Application से इसमें जो भी थीम दिए हुए है उनको कैसे Display पर लगाना है Display मतलब आपकी मोबाइल की Home Screen तो आप इसे ओपन करेंगे फिर आपको इसके App का नाम और Interface दिखेगा।

आपको इसमे ऊपर की ओर एक Skip का बटन दिख जाएगा तो आप उसपर क्लिक कर दीजिए अब आपको Enable Swipe Master लिखा दिखेगा यहाँ से इसे आपको Enable कर देना है।

अब इसमें एक Triggering method लिखा दिखेगा तो यह एक setting है इस एप्प की जिससे आप अगर कोई अप्प ओपन किये हुए है तो आप को स्क्रीन पर एक बबल दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर आप अपने फ़ोन के home screen पर पहुच जाओगे।

यह सेटिंग इसीलिए दी गई है कि आप जैसे Whatsapp चला रहे है और अब आप मोबाइल के home पर जाना है तो आप इस बबल को जहा पर रखना चाहते है वहाँ रख कर उसपर क्लिक करके back हो सकते है।

अब यहाँ पर बात आती है थीम लगाने की तो यहाँ जो भी थीम है वो सब दिख जाएगी और वो सेलेक्ट करने पर कैसा दिखेगा वो भी आपको देखने को मिलेगा तो इसमे Dark basic नाम का एक Theme है जो आप लगा सकते हो ये रात में कर सकते हो सही रहेगा और यदि black कलर पसंद है तो यही theme लगाए और फिर home पर जाए आपको अलग ही मजे आएंगे लुक देखकर ।

सबसे अच्छा Theme Swipe Master में कौनसा है ?

अभी जैसा कि मैंने आपको बताया कि इसमें चार या 5 theme है लेकिन सबसे अच्छा कौन है ये तो आपको यूज़ करने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि सभी लोग कूछ अलग पंसद करते है मैं कुछ और पसंद कर सकता हु और आप कुछ और इसलिए मैंने बोला use करने के बाद ही मालूम चेलेगा।

दोस्तो मैं अगर आपको बताऊ की मेरे को कौन सा सही लगा और मैं कौन सा अपने मोबाइल में यूज़ करता हु तो दोस्तो इसमे एक Theme है जिसका नाम है Gift baar यही वाली मुझे पसंद है इसको लगाने के लिए बस इसकी इमेज पर touch कर देना है।
Previous
Next Post »