Protectme Application क्या है कैसे काम करता है ?

हेलो दोस्तो यदि आप भी protectme Application के बारे में कही पर कुछ पढ़ा है या play store पर इसकी app को देखा है या वीडियो देखा है लेकिन आपको इसकी पूरी  जानकारी नही मिली है कि protectme App क्या है और कैसे काम करता है तो आज सब कुछ ईसी post में आप आगे पढ़ने वाले है।
Protectme app kya hai
Protectme application kya hai

दोस्तो वैसे तो protectme अप्प की तरह और भी apps है लेकिन इसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है या जानकारी गलत काम के लिए नही है आप के कुछ काम को आसान बनने के लिए है तो क्या है इसका काम सब कुछ जानने वाले है ।

Protectme App क्या है ?

दोस्तो protectme एक ऐसी Application है जिसकी हेल्प से आप अपने या अपने family के किसी दूसरे phone को कंट्रोल कर सकते हो मतलब यह कि जैसे आपके पास दो smartphone है जिसमे से एक फ़ोन से दूसरे को कंट्रोल करना चाहते है तो कर सकते हैं।

दोस्तो कई बार हमें कही सारे स्थान पर जाना होता है और हम यह चाहते है कि एक मोबाइल को घर पर ही रख दे और दूसरे फ़ोन से उस फ़ोन को भी कंट्रोल कर सके तो इस protectme app को उसमे इंसटाल करे जिसके फ़ोन को कंट्रोल करना चाहते है और आपको जिस मोबाइल से करना है उसके लिए अपने उस mobile में Dashboard App install करें ।

Protectme App अप्प कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्तो आप protectme Application को प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते है दोस्तो यदि आप इनके नाम सर्च करके भी इंस्टॉल करना चाहोगे तो कर सकते हो ।

हालांकि मैं protectme App का लिंक डाउनलोड वाले बटन में दी दिया हु आप उससे ईजी तरीके से टच करके डाउनलोड कर सकते है वो डाउनलोड लिंक प्ले स्टोर का ही है।

Dashboard अप्प कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया था कि आपको protectme के साथ मे ही एक और App को इनस्टॉल करना होगा तो वह अप्प Dashboard है।

दोस्तो वैसे तो play स्टोर में direct search करने पर भी यह अप्प आपको दिखेगा but दोस्तो आप को यह अप्प सर्च result में थोड़ा नीचे दिख सकता है तो आप दूसरा वाला टिप्स यूज़ करें।

दोस्तो Dashboard app का लिंक मैंने ऊपर में बटन में दिया है अभी आप सोच रहे होंगे किस बटन में तो दोस्तो आपको Download लिखा एक बटन दिखेगा मैं उसके बारे में बोल रहा हु।

Protectme App कैसे काम करता है कैसे यूज़ करें ?

फ्रेंड्स protectme वाली अप्प ओपन करें और यहाँ आपको Get Started लिखा दिखेगा तो आप उसपर टच करेंगे फिर आपको इसके app के कुछ terms and condition दिखेंगे आप उन्हें पढ़ लीजिये उसके बाद I agree box में टिक लगा कर Confirm पर क्लिक करना है।

Protectme अप्प में रजिस्टर :- आपको सबसे पहले लाइन में first name last name लिखा दिखेगा तो यह आप अपना नाम डाल दीजिए और दूसरे लाइन में आपको कोई भी अपना एक email id डाल देना है उसके बाद एक एक new पासवर्ड बनना है जो भी आप बनाना चाहो वो यहाँ डाल कर बना लीजिए ।

अब दोस्तो sign up पर क्लिक कर देना है अभी Enable करने को कहा जायेगा तो आप कर दीजिए और उसके बाद में आपको आपके Email Id पर इस app से एक mail आएगा जो verify करने के लिए होगा ।

अब दोस्तो आप को दूसरा app ओपन करना है जो आपने अभी install किया था मतलब Dashboard Application इसको ओपन करना है फिर इसमे वही वाला ईमेल id डालना है जो अपने अभी protectme app के अंदर डाला था अपने दूसरे वाले फ़ोन में यहाँ डालने के बाद sign in पर टच करना है।

तो दोस्तो यहाँ से आप दूसरे फ़ोन में क्या चल रहा है देख सकते है और कंट्रोल भी कर सकते है यह protectme App आपको कैसा लगा comment में अपनी राय दीजिये।

Previous
Next Post »