Magic Photo Editing प्रो अप्प कैसे यूज़ करें ?

मैजिक फ़ोटो Editing प्रो अप्प कैसे यूज़ करें आज आप यही जानने वाले हो दोस्तो वैसे तो हमें अपने फोटो को Edit करने का बहुत सौख होता है और हम चाहते है कि फ़ोटो में कोई अच्छा से अच्छा लुक हो और साइड ने फ्रेम भी लगा हो और हम अपने इसी फ़ोटो पर इमोजी और Text भी लिख पाए ताकि कोई भी आपके इस photo को देखे तो वह आपसे बिना पूछे रह ही न पाए।
Magic photo editing app kaise use kare
Magic photo editing app 

दोस्तो आप अभी सोचते होंगे कि हम Photo Editing pro अप्प के बारे में ही क्यों बता रहे है और भी तो बहुत सारे photo को एडिट करने वाले app है जैसे कि PicsArt दोस्तो PicsArt बहुत जबरदस्त photo एडिटिंग अप्प में से एक है वैसे तो PicsArt से भी  आप बहुत अच्छी-अच्छी फ़ोटो बना सकते मैं भी इसका use करके फ़ोटो edit करता था और बहुत लोग इसका अभी भी यूज़ करते है।

क्योंकि यह अच्छी app है लेकिन यहाँ पर Photo Editing Pro अप्प भी Picsart को भी अच्छा टक्कर देता है और इसमे आपको बहुत सारे और भी Features है जैसे कि इसमें आपको बहुत सारे फूल और चश्मा Body दाढी आदि Features इसी में मिल जाते है ।

Photo Editing Pro अप्प कैसे download करें ?

इस टाइम photo editing pro अप्प के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए है और यह इतने पर ही नही रुका है हर रोज़ बढ़ते ही जा रहे है तो आपको कैसे डाउनलोड करना है याग बताता हूं ।

आपको अपने mobile में जो play स्टोर है उसको ओपन कर लेना है फिर आप 3 लाइन और सर्च का बॉक्स दिखेगा तो आप इसी बॉक्स में आप सिर्फ Photo Editing pro लिख देना है यह अप्प वही पर पहलेनम्बर पर मिलेगा आप इंस्टॉल कर लेना ।

दोस्तो जैसा मैं अपने सभी article में App का डाउनलोड बटन देता हूं तो इसमें भी ऊपर में दिया है और इसपर क्लिक करना है आप सीधे प्ले स्टोर में उसी app के पास आ जाओगे तो आपको इनस्टॉल कर लेना है।

Photo Editing Pro App को कैसे यूज़ किया जाता है ?

दोस्तो आपको photo Editing Pro अप्प के Features को कैसे यूज़ करना है हम आपको एक एक जानकारी देने वाले है तो सबसे पहले App खोलना है फिर आपको नीचे 3 ऑप्शन दिखेंगे आप Photo option पर क्लिक करें और गैलरी से कोई एक pic ले लीजिए ।

अभी इसमे नीचे में बहुत सारे इसके tools और Features मिलेंगे तो आप तो पहला feature Crop करने का मिलेगा जो नॉर्मल सभी App के अंदर पाया जाता है इसमे आगे में खास चीजे बताऊंगा दोस्तो आप इनमें अच्छे फ्रेम को भी लगा सकते है ।

 दोस्तो आपको फ़ोटो blur करने के लिए भी मिल जाएगा जिससे किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर सकते है और भी बहुत सारे features है अगर मैं सबका बताने लगूंगा तो Article बहुत long हो जाएगा जो जो खास है वही बता रहा हु ।

फ़ोटो Editing Pro में body का क्या features है ?

दोस्तो इस App के अंदर यह बहुत ज्यादा Popular fertures है इस बॉडी वाले tool से अगर आपकी बॉडी अछि नही है और आप अपने सिक्स पैक लोगो को फ़ोटो में दिखना चाहते है तो सबसे पहले आप बॉडी वाले टूल पर क्लिक करें।

अभी आपको Muscle पर क्लिक करना है उसके बाद आपको यहाँ बहुत सारे फ्री सिक्स पैक बॉडी दिखेगी तो आपके फ़ोटो पर जो सही से Set हो जाये आप देख कर वो वाला यहाँ से सेलेक्ट कर लीजिए और अगर हाथ भी Powerful वाला लगाना चाहते है तो वो भी कर सकते है।

दोस्तो इसमे कुछ जो बॉडी का png है वह pro है मतलब आप अगर वो यूज़ करना चाहते है तो आपको unlock लिखा दिखेगा तो आपको यहाँ पर एक वीडियो दिखेगी तो आप उसे देख लीजिए उसके बाद आप 24 घंटे तक उस बॉडी png फ़ोटो को यूज़ कर पाओगे।

यहाँ pro वाले में कुछ में पैसे देकर unlock किया जाता है लेकिन जब हमें इतने सारे बॉडी के png फ़ोटो edit करने के लिए मिल जा रहे है तो पैसे देकर अनलॉक करके की क्या जरूरत है आप free वाले को ही सिर्फ इस्तेमाल कीजिये।

अगर आप अपने face पर कुछ भी लगाना चाहते है जैसे कि आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग अपने photo में अलग से दाढ़ी लगते है और सिर पर अलग अलग तरह के Cat के कान जैसे इमोजी आदि लगते है तो आप face टूल में जाकर बहुत इजी तरीके से लगा सकते है ।

दोस्तो अब अगर edit फ़ोटो को सेव करना चाहते है तो ऊपर सेव लिखा दिखेगा तो उपर क्लिक करने पर आपके गैलरी में save हो जाएगा तो यह photo editing pro अप्प कैसा लगा और इसे कैसे Use करके Photos बनाओगे यह भी आप जान गए होंगें ।

Previous
Next Post »