Apex Launcher App कैसे यूज़ करें ?

हेलो friends आज का हमारा नई topic Apex launcher App कैसे यूज़ करें दोस्तो आज कल play store पर एक दिन में लाखों app आ रहे है और लोग नए नए app के बारे में जानना भी चाहते है और वे google पर youtube पर play store में सभी जगहों पर ही खोजते रहते है कि कुछ नया मिल जाये तो आज मैं आप ऐसे ही app के बारे में जानकारी share करूँगा जिससे आप अपने मोबाइल को बिल्कुल नया और बेहतरीन लुक दे सकते है.

तो आज मैं आपको Apex launcher की एक एक settings को और क्या है सब कुछ बताऊंगा यह play store में बहुत ही popular App है क्योंकि इसका काम काफी अच्छा है और मोबाइल में एक बार यूज़ करोगे तो आपको भी मजा आ जायेगा प्ले स्टोर पर इसके बहुत अच्छे डाउनलोड हो गए है और अभी भी आचे downloading हो रही है तो इसके बारे में जानते है .


Apex Launcher App क्या है ?

Apex launcher app kaise use kare hindi me
Apex launcher app kaise use kare

दोस्तो अभी कुछ भाई सोचते होंगे कि Apex launcher app क्या है तो दोस्तो यह एक ऐसा अप्प है जो आप के मोबाइल में app के स्टाइल और लुक को बिल्कुल ही नई में करने के लिए होता है और इसकी app आज से play store पर नही है बल्कि काफी समय से है लोग पर डे इस app को कही न कही से इंस्टाल करते ही है.

Apex launcher कहाँ से डाउनलोड करें ? 

दोस्तो यह app सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हो आप अपने play store में बस Apex Launcher लिख दोगे तो आप को वो app 1st में ही मिल जाएगा क्योंकि ये पॉपुलर app है.

आपको मैंने एक डाउनलोड बटन भी नीचे में ऐड कर दिया है उसपर क्लिक करने पर आप अपने फ़ोन के play स्टोर में सीधे चले जाओगे और फिर इंस्टॉल कर सकते हो ये बिल्कुल ही simple तरीका है जो कोई भी कर सकता है.


अप्प में खास क्या क्या है ?

दोस्तो जिसकी मैन ऊपर वाली लाइन में बताया है की आप बिल्कुल नया लुक दे सकते हो और साथ में एक और एक चीज कर सकते हो जिससे कोई भी आप का मोबाइल देखेगा तो वो हैरान हो जाएगा कि ऐसा कैसे कर लिया जी हा दोस्तो आप इसमें अपने सभी app में कोई भी फ़ोटो लगा सकते है.

दोस्तो इसमे आप के मोबाइल में अगर FB है तो fb के लोगो की जगह अपने फ़ोटो लो सेट कर सकते है whatsapp है उसमें भी Instagram है उसमें किसी और का भी लगा सकते हो जिसका भी आप लगाना चाहते हो उसी का तो है ना बेहतर इसमे और भी बहुत सारे फीचर है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हो ।

Apex launcher से अप्प आइकॉन की जगह पर अपना फ़ोटो कैसे लगाएं ? 

Apex launcher से आप किसी app के icon को हटा कर अपना photo लगाना चाहते है तो आप इसे ओपन करे और जो भी सेटिंग दिखे वो आप करे और इसमे बहुत सारे ऑप्शन आते है उसको skip कर दीजिये.

जो app icon पर अपना फ़ोटो लगाना चाहते है आप उसको देर तक टैब करें और फिर आप को ऊपर में एडिट का option दिखेगा उसपर क्लिक करें और यहाँ से आप को change Icon का ऑप्शन मिल जाएगा तो यहाँ पर क्लिक करना है और गैलरी से फ़ोटो को सेलेक्ट कर लेना है और आराम से सेट करके ok कर देना है ।

Apex launcher से app का नाम कैसे बदले ?

दोस्तो आप सोच रहे होंगे को क्या हम इससे अप्प का नाम भी एडिट करके चेंज कर सकते है क्या तो मेरा जवाब हा है आप इसकी मदद से app का नाम भी बदल सकते है और fb है तो अपना नाम भी लिख सकते है मतलब कोई भी हो आप नाम बदल सकते हो.

जिसका भी आप बदलना चाहते है उसको सेलेक्ट कीजिये और आपको उसी तरह से edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर app का नाम दिखेगा तो उसको रिमूव करके कोई भी अपने मन से दाल दीजिये.

तो यह Apex launcher App आप को कैसा लगा और इसकि कुछ सीक्रेट फीचर आपको कैसे लगा दोस्तो ऐसे ही App के बारे में हमारे साइट पर रोज़ ही आर्टिकल आते रहते है तो आप रोज विजिट करके पढ़ सकते है धन्यवाद।

Previous
Next Post »